WhatsApp Server Down: व्हाट्सप्प का सर्वर डाउन होने से 48 करोड़ यूजर्स हुए परेशान |

WhatsApp के डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12:29 PM से डाउन हुआ है जिस वजह से न ही प्लैटफॉर्म पर मैसेज भेज सक रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव किया जा सक रहा है

WhatsApp डाउन होने की शिकायत लेकर लोग Twitter पर जा रहे हैं और अपने गुस्से को मीम्स के तौर पर पेश कर रहे हैं.

WhatsApp के सर्वर डाउन होने पर Meta ने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा की हम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और इसे ठीक करने पर फिलहाल काम किया जा रहा है.

WhatsApp का सर्वर केवल भारत में ही नहीं बल्कि, कई और देशों में भी डाउन हुआ है.

सर्वर को डाउन हुए करीबन 1 घंटे का समय हो चुका है. सर्वर डाउन होने के बाद यूजर्स ने अपना रुख Twitter की तरफ मोड़ा और इस घटना की जानकारी दी |

यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular Blogs

Share on:

Top

Get Quote

Contact Us
Call Now Button